नंदीग्राम गौशाला में 4 गायों की मौत, गंदगी अौर भुखमरी बन रही है काल

punjabkesari.in Thursday, Jul 27, 2017 - 02:53 PM (IST)

फरीदाबाद(देवेंद्र कौशिक):गौ रक्षा को लेकर सरकार पूरा जोर देने पर लगी है लेकिन दूसरी तरफ गौशालाओं में अवस्थाओं का माहौल है। बल्लभगढ़ में नंदीग्राम गौशाला के अंदर आज चार गायों की मौत का मामला सामने आया है। इनकी मौत गौशाला में फैली गंदगी और भुखमरी के कारण हुई है।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार बल्लभगढ़ ऊंचा गांव में स्थित नंदीग्राम गोशाला में करीब 300 से 350 सौ गाय मौजूद हैं। जिनकी देख-रेख पहले नगर निगम करता था लेकिन पिछले 15 महीनों से नगर निगम की तरफ से कोई चारा और सफाई का प्रबंध गौशाला में नहीं किया गया है। सामाजिक संगठनों और गौ भक्तों की वजह से ही अभी तक इस गौशाला में चारा पहुंचता है।
PunjabKesari
गोशाला में करीब निगम के 10 लोग देख-रेख करते हैं, लेकिन कीचड़ ओर गंदगी का उठान न होने से यहां पर पर गौ वंश मरता है।  पिछले साल भी गायों की मौत हुई थी। समाजसेवी लोगों ने सरकार और प्रशासन दोनों को जिम्मेदार बताया है। गायों की मौत की खबर मिलते ही फरीदाबाद की मेयर सुमन बाला मौके पर पहुंची और कर्मचारियों को झाड़ पिलाई।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static