क्राइम ब्रांच की टीम ने ऑटो चोरी करने के आरोपी को किया काबू, नशे के लिए करता था चोरी
punjabkesari.in Thursday, Nov 11, 2021 - 10:25 AM (IST)
फरीदाबाद (ब्यूरो) : पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के दिशा निर्देश पर क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव की टीम ने ऑटो चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम साहुन है जो मेवात के पिनगवा गांव का निवासी है। आरोपी का नाम चोरी के 2 मुकदमों में शामिल हैं जिसमें आरोपी ने दो ऑटो चोरी किए थे। चोरी किए गए दोनों ऑटो खेड़ी पुलथाना से संबंधित थे।
क्राइम ब्रांच प्रभारी जगमिंदर सिंह की टीम ने दिनांक 7 नवंबर को गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी को चोरी के ऑटो सहित पुलिस चौकी सीकरी नाके से काबू कर लिया। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने इस ऑटो के अलावा इससे पहले अगस्त माह में चोरी किए गए एक अन्य ऑटो चोरी की वारदात को कबूल किया जिसमें इसके दो अन्य साथी भी शामिल है। आरोपी की निशानदेही पर दूसरा ऑटो भी बरामद कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशा करने का आदी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)