ईद के दिन से लापता युवक का इस हालत में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
punjabkesari.in Sunday, Jul 02, 2023 - 04:15 PM (IST)
करनाल : करनाल जिले के शेखपुरा जागीर में जोहड़ के अंदर युवक का शव मिला है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
बता दें कि मृतक आजम ईद वाले दिन से लापता था। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी लेकिन जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों मामले की शिकायत पुलिस को की। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी।
किसी के साथ नहीं थी कोई दुश्मनी
मृतक के परिजनों ने बताया है कि आजम ने ईद भी मना जिसके बाद रात को उसके पास फोन आया और वह यह कहकर घर से निकला कि वह 10 मिनट में वापिस आ रहा है, लेकिन वह वापस नहीं आया। परिजनों की मानें तो आजम की किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)