टिकरी बॉर्डर से हटी दिल्ली पुलिस, बिना रोक-टोक के दिल्ली में आ जा रहे हैं किसान

punjabkesari.in Monday, Aug 22, 2022 - 11:11 AM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : जंतर मंतर पर किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए टिकरी बॉर्डर पर जो पुलिस तैनात की गई थी, अब वह पुलिस पीछे हट गई है। यानी अब किसान बिना रोक टोक प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जा सकते हैं। किसानों को रोकने के लिए लगाए गए लोहे और कंक्रीट के बैरिकेड भी हटा लिए गए हैं। बॉर्डर पर अब दिल्ली पुलिस के जवान किसानों को नहीं रोक रहे। 

बता दें कि किसान इस बार ट्रैक्टर-ट्रालियों की बजाए अपने निजी वाहनों व रेल के जरिए प्रदर्शन में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहे हैं। हालांकि इस बार संख्या उतनी नहीं है, जितनी टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के समय थी। पंजाब के कुछ बड़े संगठनों ने इस प्रदर्शन से दूर रहने का फैसला किया है। इतना ही नहीं राकेश टिकैत भी जंतर मंतर पर हो रहे इस प्रदर्शन का हिस्सा नहीं है। हालांकि संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े कुछ संगठन इस प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं। पंजाब और हरियाणा से काफी संख्या में किसान जंतर मंतर के प्रदर्शन में शामिल होने के लिए रवाना हुए। 

किसानों का कहना है कि दिल्ली पुलिस अगर उन्हें रोकने का प्रयास करती तो वह भी जहां उन्हें रोका जाता वह वहां बैठकर प्रदर्शन शुरू कर देते। ऐसे में अब जब दिल्ली पुलिस पीछे हट गई है तो किसान एक दिन का शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने के बाद वापस घर जाने की बात कह रहे हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static