फतेहाबाद में पब्लिक टॉयलेट में गंदगी देख भड़के देवेंद्र बबली, अधिकारियों को लगाई फटकार, दिया 7 दिनों का अल्टीमेटम
punjabkesari.in Saturday, Dec 23, 2023 - 04:43 PM (IST)
फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद में विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने शनिवार दोपहर को शहर के सार्वजनिक शौचालयों और कचरा डंपिंग प्वाइंट का निरीक्षण किया। दोपहर बाद भी कूड़ा पॉइंट से कूड़ा नहीं उठाया गया था, यही कारण था कि फतेहाबाद शहर की सड़कों पर कूड़ा बिखरा हुआ दिखा। जिसके बाद पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने अधिकारियों को फटकार भी लगाई।
देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि सरकार के द्वारा लगातार सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन फतेहाबाद में इसका कोई भी असर दिखाई नहीं दे रहा। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि वह 7 दिन के बाद फिर से निरीक्षण करेंगे और अगर इसी प्रकार के हालात रहते हैं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। पंचायत मंत्री के द्वारा कई जगहों पर कैमरे लगाने के निर्देश भी दिए गए ताकि जो भी व्यक्ति कूड़ा फैंके उस पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा सके।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)