दहेज फिर बना जानलेवा, विवाहिता ने दी जान, 6 साल पहले हुई थी शादी
punjabkesari.in Thursday, Sep 22, 2022 - 12:39 PM (IST)

जींद : जींद जिले के गांव घिमाना में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया। मृतका के मायके वालों ने लोगों ने दहेज को लेकर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति सहित तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक गांव घिमाना निवासी प्रदीप की पत्नी सरिता ने फंदा लगा अपनी जान दे दी। घटना का उस समय पता चला जब सरिता की आवाज नहीं आई। सरिता को नागरिक अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक सरिता के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि छह साल पहले गांव घिमाना निवासी प्रदीप के साथ उसकी बेटी की शादी हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही ससुरालियों ने दहेज की मांग को लेकर सरिता को प्रताड़ित करने लगे थे। जिसके चलते उसकी बेटी लगातार मानसिक परेशानी में चल रही थी। दयानंद ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी न करने पर उसकी बेटी की हत्या की गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

FPI ने मार्च में अबतक शेयरों में 7,200 करोड़ रुपए डाले

माफिया अतीक का करीबी हिस्ट्रीशीटर जर्रार फतेहपुर में पुलिस मुठभेड़ में घायल, 25 हजार का है इनामी

Weekly numerology (27th march- 2nd april): जन्मतिथि से जानिए आपके लिए कितना शुभ रहेगा यह सप्ताह

श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह मस्जिद मामला: कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किए जाने की मांग खारिज