बिना तथ्यों के बोलते हैं दुष्यंत चौटाला: विज

punjabkesari.in Tuesday, Oct 02, 2018 - 01:32 PM (IST)

चंडीगढ़(बंसल): स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि दुष्यंत चौटाला बिना तथ्यों के बोलते हैं। उन्हें बोलने से पहले आंकड़ों की सही जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। विज ने इनैलो सांसद दुष्यंत चौटाला द्वारा नौकरियों के बारे में दिए गए बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के दौरान अभी तक लगभग 58 हजार लोगों को नौकरियां एवं रोजगार दिया गया है। अभी तक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग एवं एच.पी.एस.सी. द्वारा लगभग 30 हजार सरकारी नौकरियां दी गई हैं। 

सक्षम युवा योजना के तहत 28 हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाए गए हैं, जो कि राज्य के विभिन्न विभागों में काम कर रहे हैं। लगभग 40-50 हजार नौकरियों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। हमारी सरकार युवाओं को उनकी योग्यता एवं मैरिट के आधार पर नौकरियां देने का कार्य करती है, जिसमें भाई-भतीजावाद तथा क्षेत्रवाद की कोई जगह नहीं है।

 उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एक मजबूत मुख्यमंत्री हैं, जो कि सही समय और स्थान पर अपनी बात को रखते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस टुकड़ों में बंटी पार्टी है। उसे सत्ता में आने की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static