ई-मेल आई.डी. पर मैसेज भेज लगाई 40000 की चपत

punjabkesari.in Saturday, Jul 09, 2022 - 10:41 AM (IST)

बहादुरगढ़: शातिरों ने शहर के झच्चर रोड स्थित ओमैक्स सिटी-2 में रहने वाले एक व्यक्ति को 40000 रुपए की चपत लगा दी। सैक्टर-6 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  पुलिस को दी शिकायत में यशदीप ने बताया कि गत 22 मई को वह अपने घर पर था।

उसकी ई-मेल आई.डी. पर एक मैसेज आया, जोकि उसकी कम्पनी का लग रहा था। उसमें एमरजैंसी व कम्पनी के फाऊंडर के नाम के अलावा उसका नाम भी लिखा हुआ था। ई-मेल का जवाब देने पर उसे पैसे ट्रांसफर करने का एक ई-मेल आया। उसने ई-मेल या बैंक अकाऊंट से कोई ट्रांजैक्शन नहीं की। कम्पनी से पता चला कि वह एक फ्रॉड मेल था।  इसके बाद जवाब में उसने कोई ई-मेल व कार्रवाई नहीं की, लेकिन इसके बावजूद उसके खाते से 40000 रुपए कट गए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static