सगाई समारोह में विषाक्त भोजन खाने से 96 लोग बीमार

punjabkesari.in Saturday, Feb 25, 2017 - 03:55 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी):फरीदाबाद के गांव जवां में एक समारोह में लोगों को भोजन खाना महंगा पड़ गया। जी हां, एक सगाई समारोह के कार्यक्रम में आए लोगों ने विषाक्त भोजन खा लिया, जिसके बाद उनको उल्टी दस्त की शिकायत होनी शुरू हो गई। फिर क्या था उन्हें तुरंत डॉक्टरी उपचार के लिए भेजा गया।  डॉक्टरी की देखरेख के बाद सबकों ठीक-ठाक वापिस भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार चार दर्जन से अधिक लोग इसका शिकार हुए है। बताया जा रहा है कि बाजार में मिलने वाले नकली खोवा व पनीर के कारण खाना खाने के कारण यह नोबत आई है। समारोह करने वाले आयोजक ने इस बारे में कुछ भी बोलने से परहेज ही रखा। महत्वपूर्ण प्रश्र यह है कि आखिर इस तरह का खोवा और पनीर बाजार में बेचा कैसे जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static