सरसों की फसल की खरीद न होने के चलते किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन

punjabkesari.in Monday, May 27, 2019 - 03:29 PM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज): भिवानी में किसानों की सरसों की फसल न खरीदे जाने के विरोध में अखिल भारतीय किसान सभा के बेनर तले किसानों ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया व नारे बाजी की। किसान नेताओं का कहना था कि किसानों ने अप्रैल महीने में सरसों की खरीद के लिए आन लाइन प्रार्थना पत्र दिया था। लेकिन उनकी सरसों नहीं खरीदी गई। उन्होंने सरकार से मांग की है कि वे सरसों की खरीद करें।

PunjabKesari, Farmer, Protest, Non-purchase, Crop

किसान नेता दयानंद व प्रकाश सैनी ने कहा कि सरकार सरसों की खरीद करे। उन्होंने कहा कि अप्रैल महीने में ही ऑन लाईन प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन फसल नहीं ख़रीदी गई। उन्होंने कहा कि सरकार सरसो की फसल की खरीद कर अन्यथा किसान बड़ा आंदोलन कर सकते है।

PunjabKesari, Farmer, Protest, Non-purchase, Crop

किसान नेताओं का कहना है कि कई जगहों पर सरकार ने किसानों की फसल खरीद ली लेकिन अब तक कोई पैसा उनके खाते में नहीं डाला गया। जिस वजह से भी किसानों में रोष है। उन्होंने यह भी कहा कि किसानो को बिजली कंनेस्शन लेने के लिए चक्कर लगाने पड़ रहे है पहले सरकार निशुल्क कनेक्शन देने की बात कर रही थी अब उस पर जीएसटी व अन्य खर्चे डाले जा रहे है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Naveen Dalal

Recommended News

Related News

static