‘जनता के स्वास्थ्य से हो रहा खिलवाड़’, अब फिजियोथेरेपिस्ट धरने पर

punjabkesari.in Sunday, Sep 09, 2018 - 11:12 AM (IST)

पंचकूला(धरणी): विश्व फिजियोथैरेपी दिवस पूरे देश में मनाया जा रहा है इसी कड़ी में हरियाणा में हरियाणा चार्टर्ड एसोसिएशन ऑफ फिजियोथैरेपिस्ट ने एक प्रैसैवार्ता की। प्रैसवार्ता में हरियाणा चार्टर्ड एसोसिएशन ऑफ फिजियोथैरेपिस्ट के प्रदेशाध्यक्ष डा. आर.के. मोदगिल ने बताया कि सरकार प्रदेश में स्वतंत्र फिजियोथैरेपिस्ट एसो. का गठन नहीं कर रही। इससे सरकार को भी नुक्सान है, साथ ही जनता के स्वास्थ्य से भी खिलवाड़ हो रहा है, क्योंकि बिना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के चलते प्रदेश में फिजियोथैरेपी में फर्जी चिकित्सकों को बढ़ावा मिल रहा है। 

इन्हीं बातों को संज्ञान में लेते हुए हरियाणा चार्टर्ड एसोसिएशन ऑफ फिजियोथैरेपिस्ट द्वारा कई वर्षों से प्रदेश में स्वतंत्र फिजियोथैरेपी काऊंसिल के गठन की मांग उठाई जा रही है। इस प्रक्रिया के दौरान मनोहर सरकार के अंतर्गत स्वास्थ्य मंत्री द्वारा एसोसिएशन को फिजियोथैरेपी काऊंसिल का ड्राफ्ट बनाने के आदेश दिए गए थे जिसकी पालना करते हुए एसोसिएशन द्वारा प्रदेश में लागू होने वाली स्वतंत्र फिजीयोथैरेपी काऊंसिल का ड्राफ्ट स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा था, बाद में उस ड्राफ्ट को सरकार द्वारा सुझाव एवं आपत्तियां दर्ज करने के लिए अपनी वैबसाइट पर भी डाला गया था 

जिसमें बहुत सारी खामियां होने के चलते पर प्रदेश से ही नहीं देश एवं विदेशों से भी फिजियोथैरेपी चिकित्सकों ने अपनी आपत्तियां दर्ज करवाई थीं लेकिन उसके उपरांत काफी समय बीत जाने के बाद भी फिजियोथैरेपी चिकित्सकों की दर्ज की हुई आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा काऊंसिल के निर्माण के लिए कोई उचित तेजी नहीं अपनाई जा रही है। मोदगिल ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश में रोज नए फिजियोथैरेपी कॉलेजों को मान्यता दी जा रही है लेकिन उनको रैगुलेट करने के लिए काऊंसिल का गठन जोकि सबसे जरूरी है, नहीं किया जा रहा। इन्हीं मांगों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के फिजीयोथैरेपी चिकित्सक रविवार को मुख्यमंत्री आवास के सामने एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल का आयोजन करेंगे।


 प्रैस कांफ्रैंस के दौरान एसोसिएशन की तरफ से प्रदेशाध्यक्ष डा. आर.के. मोदगिल, जनरल सैक्रेटरी डा. अमित सहगल, एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य डा. बी.के. लांबा, डा. राजीव, डा. नवदीप, डा. संदीप, डा. मनस्वी, डा. अभिषेक पांडे व चंडीगढ़ शाखा संयोजक डा. कमलेश नेगी 
मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static