सोनीपत में चलती गाड़ी में लगी भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2023 - 06:19 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी मलिक): शहर के मुरथल रोड पर चलती गाड़ी में अचानक से शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इस दौरान चालक ने किसी तरह से अपनी जान बचाई। घटना की फायर विभाग को दी गई। वहीं फायर विभाग के पहुंचने से पहले ही कार जलकर राख हो गई।
बता दें कि शहर के गांव भिगान का रहने वाला युवक कार से अपने घर वापस जा रहा था। इस दौरान जैसे ही वह सोनीपत मुरथल रोड पर शुभम गार्डन के सामने पहुंचा। उसकी कार में शॉर्ट सर्किट हो गया और कार में आग लग गई। देखते-देखते ही आग ने विकराल रूप ले लिया। वहीं चालक ने किसी तरह से अपनी जान बचा ली। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर विभाग मौके पर पहुंच गई। वहीं चालक ने किसी तरह की शिकायत नहीं दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)