सिरसा पुलिस लाइन में लगी भीषण आग, मालखाने में खड़ी कई गाड़ियां जलकर हुई खाक
punjabkesari.in Sunday, Mar 27, 2022 - 01:00 PM (IST)

सिरसा (ब्यूरो) : पुलिस लाइन के मालखाने में अचानक आग लग गई, आग के कारण माल खाने में खड़ी कई गाडिय़ां जल गई। बताया गया कि गाडिय़ों में आग बड़ी तेजी से फैली और पूरे शहर में धुआं-धुआं हो गया। सूचना पाकर अग्नि विभाग की 2 गाडिय़ां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लगा है। आग लगने की सूचना मिलने पर डी.एस.पी. धर्मवीर सिंह मौके पर पहुंचे।
गौरतलब है कि पुलिस लाइन में पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में जब्त की गई गाडिय़ाों को खड़ा किया हुआ है। मालखाने में शनिवार दोपहर बाद गाडिय़ों के पास अचानक से आग लग गई। इसके कुछ ही देर में ही आग ने गाडिय़ों को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने वहां अपने वज्र वाहन से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। लेकिन आग कंट्रोल में नहीं आई। आग तेजी से फैलने लगी। इससे पूरी पुलिस लाइन में अफरा-तफरी मच गई। आग के कारण यहां खड़ी गाडिय़ां धू-धू कर जलने लगी। आग को फेलता देख कर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी पहुंची। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन जब तक काबू पाया गया तब तक आग लगने से कई गाडिय़ां जल गई। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट है या कोई अन्य कारण हो सकता है। इसके बारे में पता किया जा रहा है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)