ऑटो मार्किट में रखे टायरों में लगी भयंकर आग, बड़ा हादसा टला

punjabkesari.in Thursday, Jun 10, 2021 - 11:39 AM (IST)

ऐलनाबाद (सुरेंद्र सरदाना) : शहर की ऑटो मार्किट में काफी लम्बे समय से पिकअप गाड़ी में रखे कबाड़ के टायरों में भयंकर आग लग गई जिससे गाड़ी में रखे सभी टायर जलकर राख हो गए व पिकअप गाड़ी भी जलकर राख हो गई। गनीमत यह रही कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के मौके पर पहुंचने से 1 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और किसी भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। 

PunjabKesari

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह आग कल दोपहर लगभग 3 बजकर 15 मिनट पर ऑटो मार्किट के एक खाली प्लाट में खड़ी पिकअप गाड़ी में कबाड़ के रूप में रखे हुए टायरों में अचानक धुंआ निकलता हुआ दिखाई दिया और देखते ही देखते इस धुंए ने आग की लपटों के रूप में विकराल रूप धारण कर लिया। ऑटोमार्केट में काम करने वाले दुकानदारों ने अपने स्तर पर आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग काबू में नहीं आई। मौका पर मौजूद किसी ने अग्निशमन कार्यालय में फोन कर दिया। फोन करने पर पुलिस व दो गाड़ियां अग्निशमन की घटनास्थल पर पहुंच गई। घटनास्थल के साथ ही रिहायशी इलाका है। ऐसे में अगर अग्निशमन की गाड़ियों के आने में अगर जरा सी भी देरी हो जाती तो शहर में बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। लोगों की सूझबूझ से एक बहुत बड़े हादसे को होने से बचा लिया गया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static