शॉर्ट सर्किट के कारण Maruti Suzuki के शोरूम में लगी भीषण आग, 3 गाड़ियां जलकर राख
punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2023 - 10:30 AM (IST)

सोनीपत (सन्नी) : सोनीपत जिले के खरखोदा में स्थित मारुति सुजुकी के शोरूम में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते शोरूम आग लपटों में घिर गया। इस आग की वजह से जानी नुकसान की कोई सूचना नहीं है लेकिन लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

आगजनी से 3 गाड़ियां जलकर राख
फायर ब्रिगेड कर्मचारी राजेश मलिक का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि मारुति सुजुकी के शोरूम में आग लग गई है। वहीं आग लगने से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन शोरूम में खड़ी तीन गाड़ियां जलकर राख हो गई है। आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है और आग पर काबू पा लिया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)