बिजली की शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

punjabkesari.in Friday, Dec 17, 2021 - 09:46 AM (IST)

फिरोजपुरझिरका (ब्यूरो) : शहर के लालकुआ चौक पर एक फोटोग्राफर की दुकान में गत रात्रि बिजली की शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। जिससे फोटोग्राफर की दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। राहगीरों की मदद से फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों की तत्परता के चलते आग पर जल्द काबू पा लिया गया। वरना आसपास की दुकानों सहित भारी नुकसान होने का खतरा टल गया।

बताया जा रहा है कि फोटोग्राफर मुकेश पंडित अपनी दुकान पर आए और रोज की तरह शटर डाल कर चले गए, लेकिन लगभग 8 बजे के बाद दुकान से धुआं निकलता देख, राहगीरों ने दुकान के संचालक और दुकान के मालिक को फोन किया। इससे पहले की दुकान का मालिक दुकान पर पहुंचे। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। लोगों द्वारा फायरब्रिगेड बिजली विभाग के कर्मचारी अधिकारियों को जानकारी दी गई। जिससे कर्मचारी, अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर बिजली की लाइन को कट किया और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का हर संभव प्रयास किया। इससे पहले कि आग पर काबू पाया जाता, दुकान में लगभग लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया था। कंप्यूटर, लैपटॉप, कैमरा इत्यादि का भारी नुकसान हुआ है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static