Haryana: हांसी-महम-रोहतक रेल लाइन पर दौड़ेगी पहली ट्रेन, पीएम करेंगे उद्घाटन

punjabkesari.in Wednesday, Feb 14, 2024 - 06:19 PM (IST)

हांसी: हांसी-महम-रोहतक नई रेल लाइन का उद्घाटन 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी इस रेल लाइन के उद्घाटन के साथ साथ इस नए रेल मार्ग पर रेलगाड़ी का शुभारंभ भी करेंगे। 

प्रधानमंत्री 16 फरवरी को रेवाड़ी में एम्स का उद्घाटन करने आएंगे। इस दौरान पीएम द्वारा हांसी-महम-रोहतक रेलवे लाइन का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री रेलवे से जुड़ी प्रदेश की पांच परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। वहीं, प्रधानमंत्री द्वारा इस रेलवे लाइन के शुभारंभ की घोषणा होते ही रेलवे द्वारा भी पूरी तैयारी शुरू कर दी गई है। 

बीते दिनों रेलवे द्वारा इस नई रेलवे लाइन पर दो ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया गया था, लेकिन अभी यह तय नहीं किया गया है कि 16 फरवरी को कौनसी रेलगाड़ी का शुभारंभ होगा। रेलवे द्वारा आज-कल में इसकी जानकारी स्पष्ट की जाएगी। रेलवे के अनुसार 68 किलोमीटर लंबे हांसी महम रोहतक रेलवे लाइन का काम 889 करोड़ रुपये में हुआ है। यहां पर पांच नए रेलवे स्टेशन बनाए गए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static