शहीदों की आत्मा की शांति के लिए हवन यज्ञ कर की गई श्रद्धांजलि सभा

punjabkesari.in Sunday, Feb 24, 2019 - 04:09 PM (IST)

गोहाना(सुनील जिंदल): 14 फरवरी को पुलवामा आंतकी हमले में शहीद हुए भारतीय सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए गोहाना की अनाज मंडी में विशेष हवन यज्ञ व् श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान गोहाना अनाज मंडी व् गोहाना की सामाजिक संस्थाओं दवारा श्रद्धांजि सभा में सभी ने सच्चे मन से देश के शहीदों को याद किया। वहीं सभा में पहुंचे लोगों ने देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि धारा 370 को हटाया जाए और पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के जवानों को भी शहीदों को शहीद का दर्जा दिया जाए। 

वहीं गोहाना वासियों का कहना है कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के जरिए भारत में स्थिरता फैलने का घृणित कार्य बहुत पहले से शुरु कर दिया था, जिसका जवाब देने का अब समय आ गया है। भारत को फाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब देने के लिए कमर कस लेनी चाहिए। ताकि भविष्य में इस प्रकार की हरकत न हो, भारतीय सेना और सरकार के साथ आज सारा देश खड़ा है, भारत को इन देशद्रोही शक्तियों को इनकी ही भाषा में जवाब देना होगा  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static