विशाल हत्याकांड के मास्टरमाइंड कुलदीप समेत चार आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2023 - 12:14 PM (IST)

रेवाड़ी: शहर के पॉश इलाके सेक्टर-3 में कॉम्प्लेक्स के निकट 18 सितंबर की रात को फाइनेंसर विशाल की हत्या व लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को काबू कर लिया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है। पुलिस ने आरोपियों से पांच मोबाइल, एक बाइक व लूटी गई नकदी में कुछ राशि बरामद कर ली है।
गांव संगवाड़ी निवासी करीब 40 वर्षीय विशाल फाइनेंस का काम करते थे। 18 सितंबर रात को बाइक पर सेक्टर-3 से जा रहे थे। उनके पास बैग में करीब 6 लाख रुपये की नकदी थी। जब वह सेक्टर-3 मार्केट के पीछे गली में पहुंचे तो बाइक पर आए तो आरोपियों ने उनकी बाइक को टक्कर मारकर गिरा दिया था। साथ ही आरोपियों ने पिस्तौल से विशाल पर गोली मार दी थी। इससे उनकी मौत हो गई थी।
डीएसपी संजीव बल्हारा ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि मामले में चार टीमें कार्य कर रही थीं। सीआईए धारूहेड़ा की टीम ने आरोपियों का पीछा करते हुए गुजरात के भुज जिला के गोठड़ा गांव से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के समीप धनचोरा गांव निवासी कुलदीप, पलवल जिला के जैनाबाद कोली निवासी बलदेव, अलवर जिले के गांव लाठमका निवासी सतनाम व मिठियावास निवासी चरण सिंह के रूप में हुई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Ravi Pradosh vrat 2023: दिसंबर माह के पहले प्रदोष व्रत पर करें ये उपाय, फर्श से अर्श पर पहुंच जाएगा व्यापार

Masik Shivratri: साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि पर इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे भोलेनाथ

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

खून हो रहा पानी, रिश्ते साबित हो रहे बेमानी.... जमीनी विवाद को लेकर बेटे ने धड़ से अलग किया मां का सिर