कैब में लिफ्ट देकर सवारी से लूटपाट करने वाले चार गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2023 - 07:18 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): सोहना क्राईम ब्रांच ने कैब में लिफ्ट देकर सवारी से लूटपाट करने वाले चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त गाड़ी, लूटी गई रकम, मोबाइल को बरामद कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

दरअसल, 24 सितंबर को सोहना के अंबेडकर चौक से अनिल नामक युवक ने देर रात को पलवल जाने के लिए एक गाड़ी में लिफ्ट ली थी। इस गाड़ी में पहले से ही ड्राइवर सहित चार लोग मौजूद थे। जब गाड़ी बल्लभगढ़ मोड़ पर पहुंची तो चारों ने मिलकर अनिल से मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने उसे घुमाते हुए पलवल में छोड़ दिया और फरार हो गए। इसकी शिकायत सोहना पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले को जांच के लिए सोहना क्राईम ब्रांच को सौंप दिया। जिसके बाद सोहना क्राईम ब्रांच के प्रभारी एसआई सत्यप्रकाश की टीम ने रायपुर के निकट से चारों आरोपियों को काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान कपिल, जितेंद्र, अनुज व दीपक के रूप में हुई है। सभी आरोपी उजीना के रहने वाले हैं।

 

एसीपी क्राईम वरुण दहिया ने कहा कि पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त गाड़ी, लूटी गई रकम, मोबाइल को बरामद कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी गुडग़ांव में घूमने के लिए आए थे और उनके पास रुपए कम पड़ गए। इसके बाद इन्होंने प्लान बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों से पूछताछ जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static