गोहाना CIA को मिली बड़ी कामयाबी, हत्या के मामले में वांछित इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2023 - 04:42 PM (IST)

गोहाना(सुनील जिंदल): शहर के गांव लाठ में सूरज नाम के युवक की हत्या के मामले में वांछित पांच हजार के इनामी बदमाश को सीआईए पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। ताकि उससे मामले के बारे में गहनता से पूछताछ की जा सके। वहीं इस घटना के मुख्य आरोपी विक्रम उर्फ गोलू को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।   

शादी में जाते समय आरोपियों ने युवकों पर की फायरिंग

गौरतलब है कि गांव लाठ में 22 अप्रैल को शादी में जा रहे दो दोस्तों पर अंधाधुंध फायरिंग करने का मामला सामने आया था। जिसमें सूरज नाम के युवक की मौके पर ही मौत गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई गई थी। पुलिस ने इस मामले में मृतक के परिजनों के बयान पर 5 से 6 युवकों पर हत्या का मामला दर्ज जांच शुरू की। इस मामले में मुख्य आरोपी विक्रम उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं आज 5 हजार का इनामी बदमाश विक्की को गोहाना के खरखौदा रोड बाईपास के पास गिरफ्तार किया है।

आरोपियों ने गवाहों को भी जान से मारने की दी धमकी 

इस मामले की जानकारी देते हुए एसीपी नरेंद्र खट्टाना ने बताया कि इस मामले में सूरज के दोस्त व गवाह को भी विक्की ने गवाई न देने के चलते जान से मारने की भी धमकी दी थी। जिसे लेकर गोहाना सदर थाना में मामला दर्ज किया गया था। आज विक्की को गोहाना सीआईए पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस दौरान उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास 2 मोबाइल बरामद हुए। 

    (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static