सरकार की ओर से महिला सशक्तिकरण, उनके स्वास्थ्य व शिक्षा पर दिया जा रहा है बल : सतबीर मान

punjabkesari.in Thursday, Aug 06, 2020 - 08:53 AM (IST)

फरीदाबाद (सूरजमल) : अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से महिला सशक्तिकरण, उनके स्वास्थ्य व शिक्षा पर अधिक बल दिया जा रहा है। बाल स्वास्थ्य व उन्हें अनिमिया जैसे रोग से बचाने के लिए कई कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जा रहे हैं। अतिरिक्त उपायुक्त महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में शुरू हुई दो योजनाओं के शुभारंभ अवसर पर बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा की मौजूदगी में चंडीगढ़ से महिला एवं किशोरी स मान योजना तथा मु यमंत्री दूध उपहार योजना का शुभारंभ किया।

जिलास्तरीय कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त ने बीपीएल परिवार की महिलाओं को नि:शुल्क सैनिटरी नेपकिन तथा फोर्टिफाईड सुगंधित स्कि ड मिल्क पाउडर वितरित किए। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सरकार की इन महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा सरकार का प्रयास है कि महिलाओं, किशोरावस्था, शिशुओं में अनिमिया जैसे रोग के कारण स्वास्थ्य हानि न हो, इसके लिए सरकार की ओर से विभागीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदत्त की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि बाल स्वास्थ्य लाभ सहित महिला स्वालंबन पर सरकार का विशेष फोकस है।

उन्होंने महिला एवं किशोरी स मान योजना के बारे में बताया कि महिलाओं के कल्याण व स्वस्थ जीवन के लिए बीपीएल परिवारों की 10 से 45 वर्ष की महिलाओं को सरकार की ओर से नि:शुल्क सैनेटरी नैपकिन वितरण के साथ ही प्रत्येक बालिका व महिला को आंगनवाड़ी केंद्र के माध्यम से सैनिटरी नैपकिन वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना के अंतर्गत बच्चों व माताओं के स्वास्थ्य तथा पोषण में सुधार करने के लिए आंगनवाड़ी में एक से छह वर्ष के बच्चों तथा गर्भवती व दूध पिलाने वाली माताओं को सप्ताह में 6 दिन 200 मिली प्रतिदिन विटामिन-ए एवं डी-3 युक्त पुनर्गठित फोर्टीफाइड सुगंधित स्कि ड मिल्क 6 प्रकार के स्वाद जैसे गुलाब, इलायची, चॉकलेट, वनीला, बटर स्कॉच व प्लेन लेवर में उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा डेयरी विकास कॉआपरेटिव फैडरेशन लिमिटेड व वीटा द्वारा ग्राम स्तर पर मिल्क पाउडर उपलब्ध करवाया जाएगा। इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी शांति जून सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static