सरकार गन्ने का भाव 400 रुपए प्रति क्विंटल घोषित करे : अभय चौटाला

punjabkesari.in Wednesday, Oct 28, 2020 - 08:19 AM (IST)

चंडीगढ़ (बंसल) : इनैलो के प्रधान महासचिव एवं विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि गठबंधन सरकार द्वारा गन्ना उत्पादक किसानों की अनदेखी कर उन पर अत्याचार किया जा रहा है। इनैलो नेता ने बताया कि हरियाणा के गन्ना उत्पादकों को उसकी फसल का उचित भाव मिले इसके लिए प्रदेश में शुगरकेन कंट्रोल बोर्ड स्थापित है जिसके चेयरमैन प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। 

यह बोर्ड हर साल बैठक कर गन्ने का मूल्य तय करता है। इस साल अभी तक शुगरकेन कंट्रोल बोर्ड की बैठक भी नहीं बुलाई गई है जिस कारण गन्ने का भाव तय नहीं किया जा सका है। पिछले साल (2019-2020) भी प्रदेश सरकार ने गन्ना किसानों की अनदेखी करते हुए गन्ने के भाव नहीं बढ़ाए थे। उन्होंने कहा हमारी मांग है कि सरकार तुरंत प्रभाव से गन्ने का भाव 400 रुपए प्रति क्विंटल घोषित करे ताकि गन्ना किसानों को उनकी फसल का उचित भाव मिल सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static