21 वर्षीय मेडिकल असिस्टेंट ने बिल्डिंग की 7वीं मंजिल से लगाई छलांग, इलाज के दौरान मौत
punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 12:30 PM (IST)
हरियाणा डेस्कः गुरुग्राम में 21 वर्षीय मेडिकल असिस्टेंट रिहायशी सोसायटी में फ्लैट की सातवीं मंजिल से कूद गई थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, बिहार की मूल निवासी महिला मेडिकल असिस्टेंट के तौर पर काम कर रही थी और एक बुजुर्ग दंपति की मदद कर रही थी, जिनका बेटा विदेश में रहता है।
1 दिसंबर को रात करीब 8:30 बजे उसने इमारत की सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी। पुलिस ने कहा कि मृतका के परिवार वालों ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। उसका शव उन्हें सौंप दिया गया है और आगे की जांच जारी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)