जयपुर में धोखाधड़ी करने वाला 25 हजार का इनामी गुड़गांव से काबू

punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 08:46 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): जयपुर में धोखाधड़ी करने के मामले में 25 हजार के इनामी बदमाश को गुड़गांव पुलिस की क्राइम ब्रांच मानेसर ने काबू कर लिया है।्आरोपी पर राजस्थान के अलावा हरियाणा के रेवाड़ी जिले में भी धोखाधड़ी का एक अन्य मामला दर्ज है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

क्राइम ब्रांच मानेसर की टीम ने 12 अक्टूबर को गुरुग्राम में कापड़ीवास के नजदीक से वांछित अपराधी सौरभ उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया। सौरभ हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के गनियार गांव का रहने वाला है। सौरभ उर्फ गोलू जयपुर के थाना एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) में दर्ज धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक षड्यंत्र (आईपीसी की धारा 419,420,467,468,471 व 120बी) के केस में लंबे समय से वांछित था। उसकी गिरफ्तारी पर राजस्थान पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था।

 

जांच में यह भी सामने आया है कि अपराधी सौरभ के खिलाफ जिला रेवाड़ी में भी धोखाधड़ी का एक मामला पहले से दर्ज है। गुड़गांव पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद तुरंत एसओजी जयपुर पुलिस को सूचित किया। आगामी कानूनी कार्रवाई के लिए आरोपी सौरभ उर्फ गोलू को जयपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static