Haryana News: भिवानी की बेटी की हेलिकॉप्टर से अनोखी विदाई, दुल्हन ने पति के साथ किया सपना पूरा

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 03:24 PM (IST)

भिवानी: भिवानी जिले के सिवानी क्षेत्र के तलवानी गांव में रविवार को एक अनोखी और यादगार शादी विदाई देखने को मिली। ममता वर्मा ने अपने पति हितेश वर्मा के साथ हेलिकॉप्टर में बैठकर शादी के बाद विदाई लेकर अपने सपने को पूरा किया। विवाह समारोह तलवानी गांव में संपन्न हुआ। ममता वर्मा, तलवानी निवासी जिले सिंह भाटीवाल और सुमित्रा देवी की पुत्री हैं। उनके पति हितेश वर्मा राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के ढाणी राईकान निवासी दौलतराम सिंहमार और निर्मला देवी के बेटे हैं।

ममता के चाचा जागेराम वर्मा ने बताया कि दोनों का सपना था कि शादी के बाद विदाई हेलिकॉप्टर से हो। इस सपने को पूरा करने के लिए सभी प्रशासनिक प्रक्रियाओं को पूरा किया गया। जागेराम वर्मा ने यह भी बताया कि ममता और हितेश दोनों ने एमबीए किया है और वर्तमान में हैदराबाद की एक कंपनी में कार्यरत हैं। 

तलवानी गांव में यह पहली बार है जब किसी बेटी की विदाई हेलिकॉप्टर से हुई है, जिसके कारण पूरे गांव और आसपास के क्षेत्र में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। हजारों ग्रामीणों ने इस अनोखी विदाई को देखने के लिए गांव के मैदान में इकट्ठा होकर इस खास मौके का हिस्सा बने।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static