ब्रेक फेल होने से डिवाइडर पर चढ़ी हरियाणा रोडवेज की बस, सवारियों में मचा हडकंप

punjabkesari.in Tuesday, Jun 07, 2022 - 10:16 PM (IST)

घरौंडा(विवेक): करनाल जिले के घरौंडा में हरियाणा रोडवेज की बस के ब्रेक फेल होने से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बस चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हए बस को डिवाइडर पर चढ़ा दिया। इससे कोई बडी घटना होने से बच गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई सवारी हताहत नहीं हुई। 

डिवाइडर की ग्रिल तोड़कर रूकी बस, बड़ा हादसा टला

जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम घरौंडा के लाल बत्ती चौक पर हरियाणा रोडवेज की एक बस के ब्रेक फेल हो गए। पंचकूला डिपो की यह बस पंचकूला से दिल्ली की तरफ जा रही थी। जैसे ही बस सर्विस रोड स्थित लाल बत्ती के समीप पहुंची तो बस के ड्राइवर ने लाल बत्ती होने के कारण ब्रेक लगाने चाहे। लेकिन बस के ब्रेक ना लगने के कारण चालक घबरा गया और उसने तुरंत ही दिमाग से काम लेते हुए बस को समीप के ही डिवाइडर पर चढ़ा दिया। बस के डिवाइडर पर चढ़ते ही बस के अंदर बैठी सवारियों में हड़कंप मच गया और सवारियों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। बस डिवाइडर पर लगी स्टील की ग्रिल को तोड़ती हुई रुक गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस की स्पीड तेज थी और जैसे ही वह डिवाइडर पर चढ़ी बस के अगले पहियों में पंचर हो गया, जिसके कारण बस अचानक रुक गई। बस चालक की सूझबूझ के चलते कोई बड़ा हादसा होने से टल गया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static