Gohana Accident: यात्रियों से खचाखच भरी थी बस, अचानक चलती बस का जाम हुआ स्टेयरिंग , फिर....

punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2024 - 09:06 AM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना बरोदा रोड पर देर शाम को एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। दरअसल जुलाना से गोहाना आ रही हरियाणा रोडवेज की बस का स्टेरिंग जाम होने से अचानक बस गोहाना के पास पलट गई। बस में सवार दो दर्जन भर से ज्यादा यात्रियों को चोट आई है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सभी घायलों को गोहाना के नागरिक अस्पताल में लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रोहतक पीजीआई और खानपुर महिला मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है।  

PunjabKesari

बस पलटते ही खेतों में जा गिरी 

बताया जा रहा है कि हरियाणा रोडवेज की बस जुलाना से सवारियों को लेकर गोहाना के लिए रवाना हुई। गोहाना के नजदीक गांव गढ़ी के पास रबजाने के पास यह बस अचानक पलट गई। बस पलटते हुए खेतों में जा गिरी। बस में सवार यात्रियों की चीख पुकार के कारण आस पास के गुजर रहे वाहन में जा रहे लोगों ने उन्हें बस से बाहर निकाला और सभी घायलों को गोहाना के नागरिक हॉस्पिटल के लाया गया। करीब दो दर्जन भर बस यात्रियों को चोटें आई। हादसे के समय बस में पच्चीस से तीस सवारी से ज्यादा सफर कर रही थी। गनीमत यह रही किसी बस यात्री की जान नही गई। वहीं बस परिचालक ने बताया कि अचानक बस का स्टेरिंग जाम होने के कारण बस पलट गई। 

PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static