Haryana Top10: पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा आज जींद में करेंगी प्रेस-कॉन्फ्रेंस, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2023 - 07:09 AM (IST)

डेस्क: ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा आज जींद के पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में प्रेस-कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगी। इस दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
हिसार के एक अस्पताल में सीएम फ्लाइंग टीम ने की छापेमारी, बिना डिग्री के चल रहा था ब्लड बैंक
शहर के महात्मा गांधी अस्पताल में सीएम फ्लाइंग टीम ने रेड की है। इस दौरान जांच किया गया तो उनके पास किसी भी प्रकार की कोई डिग्री नहीं मिली और अस्पताल में ब्लड बैंक चल रहा था। जिसके बाद मामले की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई। मौके पहुंचे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच में जुट गई।
ऐलनाबाद में वाहन पंजीकरण एवं चालक लाइसेंस शाखा के कार्यालय में तीन कर्मचारियों द्वारा करोड़ों के गबन का मामला सामने आया है। जिसे लेकर एसडीएम वेद बेनीवाल की शिकायत पर तीन कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सस्पेंड कर दिया गया है।
चौधरी देवी लाल और प्रकाश सिंह बादल में सगे भाइयों से अधिक था प्यार, तत्कालीन राजनेता जानते थे यह बात
बादल परिवार और चौटाला परिवार की मित्रता लगभग पांच दशक पुरानी है। दो बार उप प्रधानमंत्री और दो बार मुख्यमंत्री रहे जननायक चौधरी देवी लाल और पांच बार पंजाब के मुख्यमंत्री व एक बार केंद्रीय कृषि मंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल के बीच भाइयों से भी अधिक प्यार था।
पानीपत में AAP ने पहलवानों के समर्थन में किया प्रदर्शन, बृज भूषण सिंह का फूंका पुतला
भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण के विरोध में अंतरराष्ट्रीय पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। गुरुवार को पहलवानों के समर्थन में आम आदमी पार्टी द्वारा लघुसचिवालय के सामने प्रदर्शन कर बृजभूषण का पुतला फूंका गया।
हरियाणा की बीजेपी सरकार लगातार जीरो टॉलरेंस नीति के दावे कर रही है, लेकिन विभागों में तैनात भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारी सरकार के दावों पर पुलीता लगा रहे हैं। वहीं सोनीपत एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक ऐसे ही रेवेन्यू विभाग के भ्रष्ट पटवारी को गिरफ्तार किया है।
अंबाला नगर निगम में मेयर ने कर्मचारियों को किया योग्य घोषित, इतने महीने से रुका हुआ वेतन मिला
शहर में नगर निगम में कार्यरत 10 कर्मचारियों को अयोग्य घोषित कर पिछले 9 महीनों से तनख्वाह रोकी गई थी। जिन्हें आज मेयर शक्ति रानी शर्मा ने योग्य घोषित करवा उनकी तनख्वाह दिलवाने का काम किया है। इस दौरान कर्मचारियों ने मेयर शक्ति रानी शर्मा का धन्यवाद करते हुए जिंदाबाद के नारे लगाए।
समलैंगिक विवाह के खिलाफ महिलाओं ने किया प्रदर्शन, महामहिम व सुप्रीम कोर्ट के नाम सौंपा ज्ञापन
समलैंगिक विवाह को लेकर जल्द ही सुप्रीम कोर्ट का निर्णय और केंद्र सरकार का फैसला आने वाला है। जिसमें समलैंगिक विवाह की अनुमति दी जा सकती है। इसी के खिलाफ सभी सामाजिक, धार्मिक महिला संगठनों की महिलाएं सड़कों पर हैं।
लड़की को बहला फुसला कर भगा ले गया था युवक, कोर्ट ने सुनाई सजा व लगाया जुर्माना
जींद जिले में शादी समारोह में गई युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में दोषी साबित हुए जींद निवासी अनिल को कोर्ट ने कैद व हजारों रुपए जुर्माना किया है।
एक्शन मोड में पानीपत जिला उपायुक्त... नगर निगम कार्यालय का निरीक्षण कर अधिकारियों को लगाई फटकार
पानीपत जिला उपायुक्त वीरेंद्र दहिया लगातार एक्शन मोड में है जहां जिला उपायुक्त ने आज सुबह ही नगर निगम कार्यालय पर रेड कर दी। नगर निगम कार्यालय की बदहाली को देखकर जिला उपायुक्त आग बबूला हो गए।
गोहाना पुलिस ने हाई प्रोफ़ाइल चोरी के मामले का खुलासा किया है। दरअसल गोहाना की गीता कॉलोनी के रहने वाले रिटायर्ड कैप्टन जगदीश ने पुलिस को चार दिन पहले शिकायत दी थी कि उसके घर में रात के समय चोरी हो गई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)