हरियाणा विस चुनाव: हुड्डा के गढ़ सांपला किलोई में फायरिंग, व्यक्ति के पैर में लगी गोली
punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2019 - 05:56 PM (IST)

रोहतक(दीपक): हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए जारी मतदान अब अंतिम चरण पर पहुंच गया है। इसी बीच अब झड़प के बाद फायरिंग करने का मामला सामने आया है। गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा के जसिया गांव में फायरिंग हुई। इस फायरिंग में पवन नामक व्यक्ति को पैर में गोली लग गई है।
इस फायरिंग का आरोप सोमबीर जसिया नामक व्यक्ति पर लगा है। फायरिंग को लेकर पुरानी रंजिश बताई जा रही है। फिलहाल घायल को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई दाखिल करवाया गया है। यह फायरिंग जसिया गांव के स्कूल के बाहर हुई है, जहां स्कूल के अंदर मतदान चल रहा था।