मौसम हरियाणा: 4 मार्च तक बूंदाबांदी व बारिश की भरपूर संभावनाएं

punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2019 - 03:38 PM (IST)

हिसार(विनोद सैनी): आने वाले दिनों में हरियाणा में 4 मार्च तक बरसात आने की सम्भावनाएं हैं और इनका कारण पश्चिमी विक्षोभ के कारण हरियाणा में बरसात व बूंदाबादी होगी। हरियाणा कृषि विश्वविदयालय के मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, किसानों को सलाह दी है, फसलों की सिचाईं और स्प्रे ना करें। मौसम खुश्क होने के बाद अपने आवश्यकता अनुसार सिचाई करें।

इस समय फसलें पक चुकी हैं, इससे बारिश का कोई फायदा नहीं होगा। लेकिन गेहूं, चना की फसलों के बारिश फायदेमंद हो सकती है, गर्जनाओं के कारण चने में दाना सिरक हो जाता है, इससे नुकसान होने की सम्भावनाएं हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static