फरियाद लेकर पहुंचे परिवार के मुखिया ने की आत्मदाह की कोशिश, एसपी ने दिया आश्वासन

punjabkesari.in Tuesday, Jun 15, 2021 - 10:59 PM (IST)

करनाल (विकास मेहला): करनाल में एसपी की कोठी के बाहर एक परिवार ने पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई है। इसी दौरान परिवार के एक सदस्य ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसके बाद मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे रोका और एसपी से मुलाकात करवाई। बताया जा रहा है कि इस परिवार का अपने ही रिश्तेदारों के साथ घर को लेकर झगड़ा है। 

जानकारी के मुताबिक, करनाल के फूसगढ़ का रहने वाला एक परिवार आज एसपी कोठी के बाहर इंसाफ की गुहार लेकर पहुंचा। परिवार का कहना है कि उनको रिश्तेदारों ने घर से बाहर निकाल दिया और घर पर कब्जा कर लिया है। परिवार का मुखिया अपने बीवी बच्चों के साथ जब एसपी कोठी पर हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर पहुंचा और आत्मदाह की धमकी देने लगा। इतना ही नहीं व्यक्ति ने पेट्रोल की बोतल खोलकर अपने ऊपर छिड़क ली तभी वहां खड़े पुलिसकर्मियों ने बोतल हाथ से वापिस छीनी और एसपी से मिलवाने का आश्वासन दिया। थोड़ी देर बाद SP गंगा राम पूनिया से मुलाकात हुई और कार्रवाई करने का भरोसा दिया गया।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static