हरियाणा में गर्मी का कहर, 5 दिनों के लिए चरखी दादरी के सभी स्कूलों में अवकाश

punjabkesari.in Saturday, May 26, 2018 - 04:44 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): प्रदेश में आए दिन बढ़ती गर्मी के कारण जहां लोगों का घर से निकला बहाल हुआ पड़ा है। वहीं स्कूल में जाने वाले बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हरियाणा के जिला चरखी दादरी के उपायुक्त, अजय सिंह तोमर ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए जिला के सभी सरकारी, गैर सरकारी व निजी स्कूलों में सोमवार 28 मई, 2018 से आगामी 31 मई, 2018 तक अवकाश के आदेश जारी किए हैं। 

उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि सरकार के निर्देशों के अनुसार बढ़ती गर्मी के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने की आवश्यकता है। पिछले कुछ दिनों से तापमान में अत्यधिक इजाफा हुआ है और क्षेत्र में तेज गर्म हवाओं/लू का प्रकोप लगातार जारी है। ऐसे में बढ़ते तापमान और गर्मी से स्कूल जाने वाले बच्चों को राहत देने के लिए 28 मई सोमवार से 31 मई तक दादरी जिला के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में अवकाश के आदेश दिए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को आदेशों की सख्ताई से पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए गए हैं। आदेशों में यह भी कहा गया है कि अगर किसी स्कूल में परीक्षा चल रही हैं तो परीक्षाएं केवल सुबह के समय ही आयोजित की जाएं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static