शंभू बॉर्डर पर झड़प में घायल हुए पुलिस कर्मियों एवं पत्रकार का गृहमंत्री ने जाना हाल, डॉक्टरों को दिए उचित निर्देश
punjabkesari.in Tuesday, Feb 13, 2024 - 09:18 PM (IST)
चंडीगढ़(चंद्र शेखर धरणी): हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आज हरियाणा के अंबाला के साथ लगते शंभू बार्डर पर किसान आंदोलन के दौरान जख्मी हुए पत्रकार सतेन्द्र चौहान का मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल में जाकर हालचाल जाना। इस दौरान विज ने आज ही अंबाला सिटी के नागरिक अस्पताल में किसान आंदोलन के दौरान जख्मी हुए एक डीएसपी और दो पुलिस के जवानों का कुशलक्षेम भी जाना।
इस दौरान उन्होंने पत्रकार सतेंद्र से किसान आंदोलन की कवरेज के संबंध में बातचीत की और इस घटना के बारे में जानकारी ली। ऐसे ही, विज ने अंबाला सिटी के नागरिक अस्पताल में भर्ती हुए जख्मी एक डीएसपी और दो पुलिस के जवानों का कुशलक्षेम जाना और डाक्टरों को उनके उपचार के संबंध में निर्देष दिए।
उल्लेखनीय है कि किसानों ने विभिन्न मांगों के लिए दिल्ली मार्च का आह्वान किया हुआ है। जिसके चलते आज हरियाणा के अंबाला के साथ लगते शंभू बार्डर पर किसान आंदोलन के दौरान यह घटनाक्रम हुआ है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)