हथियारों के सप्लायर को हथियारों की बड़ी खेप व बाइक सहित दबोचा

punjabkesari.in Monday, Sep 05, 2022 - 09:13 PM (IST)

फिरोजपुर झिरका, (ब्यूरो): सीआईए फिरोजपुर झिरका टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सीआईए प्रभारी उप-निरीक्षक विरेन्द्र सिंह ने बताया कि सहायक उप-निरीक्षक जमशेद के नेतृत्व में गठित टीम ने अवैध हथियारों को बेचने का काम करने वाले एक आरोपी को अवैध हथियारों व बाइक सहित दबोचने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी से 5 अवैध देशी कट्टे, 9 जिंदा रौंद व एक बाइक बरामद की हैं।

गुरुग्राम की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

क्राइम सेल से जानकारी के मुताबिक सहायक उप-निरीक्षक जमशेद सीआईए के नेतृत्व में गठित टीम को गुप्त सूचना मिली की जमशेद पुत्र असरफ निवासी जोतरी पीपल जिला भरतपुर (राज0) अपनी बाइक हीरो होंडा स्प्लेंडर पर सवार होकर राजस्थान की तरफ से मुंबई हाईवे होते हुए अवैध हथियार सप्लायर करने फिरोजपुर झिरका की तरफ जायेगा।



पुलिस की टीम ने कोलगांव राजस्थान बॉर्डर मुंबई हाईवे पर नाकाबंदी करके उपरोक्त श स को बाइक सहित काबू किया। जिसकी पीठ पर पिट्ठू बैग को चेक किया तो बैग के अन्दर 5 अवैध देशी कट्टे व 1 प्लास्टिक डिब्बा में 9 जिंदा कारतूस बरामद हुये। पुलिस टीम ने अपने कब्जे में लिया। पकड़े गए आरोपी से इस बात का पता लगाने में जुटी है कि वह कहां से हथियार खरीदता है और कहां - कहां इन अवैध हथियारों को सप्लाई करता है। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क को खंगालने की तैयारी में जुट गई है। हथियार सप्लायर को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी चल रही है ताकि सप्लायर के सही ठिकाने तक पुलिस की जांच पहुंच सके और इस गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों को भी दबोचा जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static