जापान अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में प्रदेश के खिलाड़ियों ने जीते मेडल

punjabkesari.in Tuesday, Jun 05, 2018 - 05:22 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): नेपाल के रंगलूर खेल स्टेडियम में 1 जून से 3 जून तक अंतर्राष्ट्रीय कराटे की प्रतियोगिता का अायोजन करवाया गया, जिसमें 6 देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था, इस प्रतियोगिता में हरियाणा के भी कुछ खिलाड़ी थे जिन्होंने खेलक्षेत्र में अपना दमखम दिखाया। जहां रेवली के 2 बच्चों मनोज ने गोल्ड व विशाल ने सिल्वर मेडल जीता। वहीं गांव वापस पहुंचने पर गांवासियों ने इन खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया। 
PunjabKesari
आप देख सकते हैं कि कराटे प्रतियोगिता में मेडल जीतने के बाद जब लाडले अपने घर पहुंचे तो परिजनोंं और ग्रामीणों ने कितनी धूमधाम से उनका स्वागत किया, जिसके बाद खिलाड़ी और उनके कोच की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस दौरान मनोज व विशाल का कहना है कि हम आगे जाकर और अच्छा प्रयास करेंगे ताकि देश व प्रदेश का नाम विदेशों में जाकर रोशन कर सकें।
PunjabKesari
वहीं कोच साहब का कहना है कि वे बच्चों से और कड़ी मेहनत करवाएंगे ताकि वे खेल प्रतियोगिता में और अच्छा प्रदर्शन कर सकें। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static