आरोपियों की धर पकड़ के लिए एस.आई.टी. ने मारे छापे

punjabkesari.in Monday, Jan 23, 2017 - 03:44 PM (IST)

जींद:कान्फेड के कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी ईश्वर सिंह आत्महत्या प्रकरण में गठित एस.आई.टी. ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली समेत दर्जनभर स्थानों पर छापेमारी की। इसके अलावा एस.आई.टी. ने मृतक ईश्वर सिंह के खिलाफ दर्ज मामले की दोबारा जांच के लिए उनके साथ गिरफ्तार हुए लोगों को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किए हैं। एस.आई.टी. प्रमुख जयपाल बरवाला ने बताया कि ईश्वर सिंह आत्महत्या के प्रकरण में आरोपी जींद के निलंबित डी.एफ.एस.सी. अशोक रावत, जुलाना थाना के पूर्व प्रभारी रामनिवास तथा कान्फेड ठेकेदार राकेश की धरपकड़ के लिए 9 टीमों ने दिल्ली, मेवात, पलवल, सिरसा, चंडीगढ़, नारनौंद, अलखपुरा, सुनारिया, बहादुरगढ़, जुलाना, रोहतक समेत दर्जनभर स्थानों पर छापेमारी की।

इसके अलावा आरोपियों की चल-अचल सम्पत्ति का विवरण एकत्रित किया जा रहा है। मृतक ईश्वर सिंह के खिलाफ 30 सितम्बर, 2016 को जुलाना थाना में दर्ज हुए मामले की दोबारा जांच की जाएगी। इसकी अनुमति अदालत से ले ली गई है। मृतक ईश्वर सिंह के खिलाफ दर्ज मामले तथा ईश्वर सिंह आत्महत्या के मामले की एस.आई.टी. जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि ईश्वर सिंह के खिलाफ दर्ज मामले में उनके साथ गिरफ्तार किए गए कश्मीरी, मनबीर, अमित, सोनू, राकेश, सुशील को जांच में शामिल होने के नोटिस भेजे गए हैं ताकि मामले की जांच कर ठोस तथ्यों को लाया जा सके। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static