विधायक के हाथों सम्मानित हुए जूनियर प्रोग्रामर भारत भूषण, अब तक हासिल कर चुके हैं कई सम्मान

punjabkesari.in Friday, Jan 27, 2023 - 08:29 PM (IST)

जींद : जिला जींद में 74 वें गणतंत्र दिवस का आयोजन बड़े हर्षोल्लास से किया गया। जिला जींद के जुलाना को उपमंडल का दर्जा मिलने के बाद यहां पहली बार गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया। जुलाना से विधायक अमरजीत ढांडा ने पहली बार जुलाना में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जींद के एसडीएम डा. पंकज आईएएस ने की व डीएसपी रवि खुंडिया, तहसीलदार जुलाना राकेश मलिक आदि बतौर अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

 

भारत भूषण को जिला एवं उपमण्डल स्तर पर भी मिल चुका सम्मान

 

विधायक अमरजीत ढांडा ने इस समारोह में भाग लेने वाले स्कूली बच्चों एवं अपने-अपने विभाग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों को सम्मानित किया। इस श्रृंखला में जुलाना उपमंडल के डीआईटीएस विभाग के जूनियर प्रोग्रामर भारत भूषण को भी सराहनीय कार्य करने के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। बता दें कि इससे पहले भी भारत भूषण को पंचायती राज समितियों के चुनाव में ऑनलाइन कार्य को बेहतर रूप से करने के लिए निर्वाचन अधिकारी जुलाना एवं जिला राजस्व अधिकारी राजेश ख्यालिया द्वारा 27 नवम्बर 2022 को सम्मानित किया गया था। यही नहीं भारत भूषण कई बार जिला एवं उपमण्डल स्तर पर भी सम्मानित हो चुके हैं। इस मौके पर भारत भूषण ने अपनी कामयाबी एवं उपलब्धि का श्रेय उपायुक्त डा. मनोज कुमार, एसडीएम डा. पंकज आईएएस, नगराधीश एवं सचिव डीआईटीएस अमित कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एम. जैड. आर. बदर, सह जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सुषमा, तहसीलदार जुलाना राकेश मलिक, नायब तहसीलदार प्रतीक यादव और नवदीप राठी, लिपिक एसडीएम कार्यालय, जींद अमित दलाल व सभी स्टाफ सदस्य को दिया।

 

       (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static