नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने भारतीय कबड्डी टीम के कोच पर लगाए गंभीर आरोप, मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2023 - 08:18 AM (IST)

भिवानी: हरियाणा में हिसार के एक गांव की रहने वाली एक नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने भारतीय कबड्डी टीम के कोच असन कुमार सांगवान पर एशियाई खेलों में चयन के बहाने अभद्र मैसेज भेजने और उसे धमकी देने का आरोप लगाया है, जिसके बाद उनके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने मंगलवार को मामले की शिकायत भिवानी महिला पुलिस थाना में दी, जिसके आधार पर भारतीय कबड्डी टीम के कोच असन कुमार सांगवान के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है।

भिवानी महिला पुलिस थाना की एसएचओ धर्मली देवी ने बताया, ‘‘ नाबालिग खिलाड़ी की शिकायत पर आरोपी असन कुमार के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) तथा छेड़छाड़ और आपराधिक धमकी से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।'' उन्होंने कहा कि पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता के बयान दर्ज कराए हैं और पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार, मंगलवार सुबह बाल कल्याण समिति के समक्ष पीड़ित लडक़ी के बयान दर्ज कराए गए, जिसके बाद उसे परामर्श दिया गया।

भिवानी बाल कल्याण समिति के सदस्य सतेंद्र कुमार ने बताया कि सीडब्ल्यूसी के समक्ष 17 साल की एक कबड्डी खिलाड़ी ने द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित कबड्डी कोच असन कुमार सांगवान पर भिवानी बुलाकर एशियाई खेलों में चयन के बहाने अभद्र मैसेज भेजने और उसे धमकी देने का आरोप लगाया है। इस बीच, सांगवान ने उनके ऊपर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है। सांगवान ने कहा, ‘‘मेरे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार हैं। यह लडक़ी अपने पिता के साथ मुझसे मिली थी। इस लडक़ी का राष्ट्रीय तो दूर स्टेट लेवल का भी कोई खेल रिकार्ड नहीं है। ' उन्होंने एशियाई खेलों के चयन में उनकी कोई भी भूमिका होने से भी इंकार किया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static