शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर बोले, पंजाबी हरियाणा की दूसरी भाषा है और वही रहेगी

punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2019 - 08:47 PM (IST)

दिल्ली(कमल कांसल): हरियाणा के स्कूलों में पंजाबी को दूसरी भाषा के रूप से हटाए जाने की चर्चाओं पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि ऐसा सरकार का कोई विचार नहीं है। पंजाबी हरियाणा की दूसरी भाषा है और वही रहेगी। सरकारी स्कूलों को आदर्श बनाने पर कंवरपाल ने कहा कि साइंस के कुछ स्कूल बंद कर दिए थे लेकिन अब कलस्टर क्षेत्र में एक स्कूल बनाएंगे, जहां साइंस के सभी अध्यापक होंगे।

वहीं गुर्जर ने विधायक रामकुमार गौतम के पार्टी पद से इस्तीफा देने पर कहा कि यह उनकी पार्टी का आंतरिक मामला है। उनके साथ चुनाव लड़ा है उनकी पार्टी का अंदरूनी मामला है। उन्होंने कहा कि उनके साथ हमारे संबंध बहुत अच्छे हैं, एक दो दिनों में मिलकर समाधान हो जाएगा। वहीं सरकार के बारे में उन्होंने कुछ नहीं कहा। उन्होंने कहा कि मिलकर बैठकर बातचीत कर लेंगे, सरकार के पास पुरे नंबर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static