करनाल के युवक की कनाडा में मौत; बाप ने प्लाट बेचकर भरा था खर्चा, मौत की खबर सुन छाया मातम

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2024 - 11:15 AM (IST)

करनाल: हरियाणा के करनाल जिले का एक युवक की कनाडा में मौत हो गई। करनाल के 23 वर्षीय युवक छात्र की कनाडा में स्विमिंग पूल में डूबने से हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

बता दें कि नोमित करनाल जिले का रहने वाला था, वो 8 महीने पहले कनाडा के लंदन शहर में गया था। उसके बाप ने प्लाट बेचकर उसकी पढ़ाई का खर्चा भरा था। वहीं बेटे की मौत की खबर के बाद से पूरे परिवार में मातम का माहौल है। वहीं परिवार ने सरकार सेडेड बॉडी जल्दी भारत मैं लाने की अपील की है।

परिवार की तरफ से जानकारी दी गई की नवमी पार्टी में शामिल हुआ था और वहीं पर स्विमिंग पूल में पैर फिसलने से डूब गया। इसकी सूचना पुलिस द्वारा उसके परिवार को दी गई। उन्हें बताया गया कि अचानक स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हुई। ये खबर सुनते ही परिवार में अशोक की लहर छा गई और सभी आसपास के लोग रिश्तेदार घर पहुंचे और परिवार को शांत वना परिवार की मांग है की डेड बॉडी जल्दी भारत लाई जाए उनकी मदद की जाए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Related News

static