Faridabad: 123 रुपए रिफंड के चक्कर में गंवाए लाखों रुपए, साइबर ठगों ने ऐसे लिया झांसे में
punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 04:00 PM (IST)
फरीदाबाद : ठग आए दिन नए-नए तरीकों से लोगों को झांसे में ले रहे हैं। ताजा मामला फरीदाबाद से सामने आया जहां मामूली रिफंड के चक्कर में एक व्यक्ति को लाखों का चूना लग गया। दयालपुर के रहने वाले हेमेन्दर के छोटे भाई ने उनके पिता के फोन पर 123 रुपए का गलत जीओ का रिचार्ज कर दिया। इसके बाद रिफंड पाने के लिए गूगल पर सर्च किए गए कस्टमर केयर नंबर ने उन्हें साइबर ठगों के जाल में फंसा दिया।
जानकारी के मुताबिक घटना 12 दिसंबर की है, जब फर्जी कस्टमर केयर एजेंट ने खुद को जियो का कर्मचारी बताते हुए माई जियो ऐप डाउनलोड करने को कहा। उसने रिफंड के लिए बैंक डिटेल्स मांगी और "रिफंड माई मनी" का विकल्प चुनने को कहा। इस प्रक्रिया के दौरान हेमेन्दर के खाते से पहले दो बार 48-48 हजार रुपए निकाले गए। अगले दिन बैंक स्टेटमेंट से पता चला कि तीन अलग-अलग ट्रांजैक्शन में 1 लाख रुपए और निकाल लिए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)