एलपीजी सिलेंडरों की कालाबाजारी करने वाले गोदाम पर छापा

punjabkesari.in Saturday, Mar 03, 2018 - 09:49 PM (IST)

फरीदाबाद(देवेंद्र कौशिक): फरीदाबाद क्राईम ब्रांच ने खाद्य व आपूर्ति विभाग के साथ मिलकर सूरजकुंड इलाके अवैध रूप से चल रहे एक गैस गोदाम पर छापा मारा। इस छापेमारी में भरे व खाली घरेलू सिलेंडर की भारी खेप बरामद की है। इन सिलेंडरों में भारत, इंडियन और एचपी कंपनी के 140  सिलेंडर के साथ एक आरोपी गिरफ्तार किया गया। मौके से एक बांसुरी(टूल)को भी बरामद किया जिसकी सहायता से आरोपी कमर्शियल सिलेंडर से गैस निकाल कर घरेलू सिलेंडर में भर कर गैस  कालाबाजारी करते थे।

PunjabKesari

पुलिस के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि सूरजकुंड इलाके में अवैध रूप से गैस गोदाम चलाया जा रहा है, जिसमें गैस की कालाबाजारी का काम धड़ल्ले से चल रहा है। जिसके बाद उन्होंने एक टीम गठित कर जब वहां छापेमारी की। इस दौरान वहां से भरे और खाली,घरेलु तथा कमर्शियल 143 बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस मुताबिक मौके पर आग बुझाने के भी कोई उपकरण मौजूद नहीं थे। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 तथा अन्य कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static