कुरुक्षेत्र में मालगाड़ी का पावर फेल, दिल्ली व जम्मू जाने वाली गाड़ियों की रफ्तार रुकी

punjabkesari.in Monday, Jun 05, 2017 - 05:00 PM (IST)

कुरुक्षेत्र(रणदीप रोड):दिल्ली व जम्मू जाने वाली गाड़ियों की गति में उस समय ब्रेक लग गई जब मालगाड़ी के इंजन का पावर खत्म होने से गाड़ी मेन लाइन पर रुक गई। दरअसल मालगाड़ी के अोवरलोड होने के कारण गाड़ी के इंजन की पावर कम थी, जैसे ही गाड़ी कुरुक्षेत्र जंक्शन पर पहंची उसके इंजन का पावर खत्म हो गई। गाड़ी के मेन लाइन पर रुकने के कारण दिल्ली व जम्मू की ओर जाने वाली गाड़ियों की गति रुक गई। जिससे कारण गर्मी के कारण राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।  
PunjabKesari
रेलवे अधिकारियों ने कहा दिल्ली से बड़ा इंजन मंगवा लिया गया है। देश का सबसे व्यस्तम रेल नेटवर्क ठप्प हो गया है। कुरुक्षेत्र से दिल्ली की ओर जाने वाली और कुरुक्षेत्र से जम्मू की ओर जाने वाली गाड़ियां जहां तहां रुकी हुई हैं। वहीं रेलवे के अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static