एयर होस्टेस के यौन उत्पीड़न का मामला : 800 CCTV खंगालने के बाद पकड़ा गया लैब टेक्नीशियन

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 07:45 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): मेदांता हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती एयर होस्टेस से यौन उत्पीड़न करने के मामले में आखिर SIT को कामयाबी मिल गई। 800 से ज्यादा CCTV, 50 से ज्यादा हॉस्पिटल कर्मचारी और डॉक्टर से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने लैब टेक्नीशियन को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान दीपक (उम्र 25 वर्ष) निवासी गांव बधौली, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार के रूप में हुई है। आरोपी से प्रारम्भिक पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि यह पिछले 5 महीनों से मेदांता अस्पताल में ICU में उपचार मशीन टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

DCP मुख्यालय अर्पित जैन ने बताया कि अस्पताल से जब्त की गई CCTV की माइक्रो लेवल पर कई बार जांच की गई। जांच  के दौरान कई ऐसे तथ्य मिले जिसके बाद आरोपी की पहचान हो पाई और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि उनके नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई थी, जिसमें अलग-अलग 8 पुलिस टीमों द्वारा ACP सदर यशवंत, ACP CAW डॉ कविता, SHO थाना सदर निरीक्षक सुनील कुमार, SHO महिला थाना पश्चिम महिला/निरीक्षक गीता, इंचार्ज CIA सेक्टर-40 निरीक्षक अमित कुमार  व जांच अधिकारी थाना सदर महिला/सहायक-उप-निरीक्षक सोनिका के नेतृत्व कार्यवाही करते हुए विभिन्न जानकारी एकत्रित की गई। गठित की गई इन पुलिस टीमों द्वारा अस्पताल में लगे 800 CCTV कैमरों की फुटेज चेक की गई व स्टाफ से वारदात के बारे में पूछताछ की गई।  जिसके बाद आज आरोपी को सदर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार गया। आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा। 

 

आपको बता दें कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने गुड़गांव सिविल सर्जन डॉ अलका सिंह से रिपोर्ट भी मांगी है। इसके अलावा हरियाणा महिला आयोग ने भी रिपोर्ट मांगी हुई है, जिसके बाद आज आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। ट्रेनिंग में आई एयर होस्टेस गुड़गांव के एक होटल में रुकी हुई थी यहां  पानी में डूबने के कारण उसकी तबियत ख़राब हो गई थी। जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन तबियत ज्यादा ख़राब होने के कारण उसे 6 अप्रैल को मेदांता अस्पताल में वेंटीलेटर पर भर्ती किया गया था। आरोप है कि अस्पताल के मेल स्टाफ ने वेस्टबैंड का साइज चेक करने के बहाने एयर होस्टेस के साथ गलत हरकत की। इस दौरान दो नर्स भी मौजूद थी। जिन्होंने पीड़िता की बेडशीट भी बदली थी। पीड़िता आईसीयू में अर्ध बेहोशी की हालत में थी तो आरोपी ने एयर होस्टेस की समरी पूछी। इसके बाद महिला का वेस्टबैंड साइज पूछा। फिर उसने कहा कि वह खुद चेक कर लेगा और उसने चादर के अंदर हाथ डालकर महिला के प्राइवेट पार्ट टच करते हुए वारदात को अंजाम दिया। यही नहीं आरोपी ने एयर होस्टेस के अन्य पार्ट भी टच किए और उनका हाल पूछकर चला गया। इस दौरान जब प्राइवेट पार्ट से ब्लड निकला तो नर्स ने समझा कि एयर होस्टेस के पीरियड आने शुरू हो गए हैं। 13 अप्रैल को अस्पताल से छुट्टी होने के बाद उसने सदर थाना पुलिस को अपने साथ हुए यौन शोषण की शिकायत दी और केस दर्ज़ कराया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static