हरियाणा में खुले 59 प्ले स्कूल, राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने CM का जताया आभार

punjabkesari.in Thursday, Mar 07, 2024 - 03:44 PM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर): हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने पंचकूला से प्रदेशभर के सभी 22 जिलों को करोड़ों की सौगात दी। सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कैथल जिले के लिए योजना और परियोजनाओं का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में मौजूद रही राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने पत्रकारों से बात कर मुख्यमंत्री का आभार जताया।

कमलेश ढांडा ने कहा कि प्रदेशभर में 59 प्ले स्कूलों की सौगात प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा दी गई है। बजट 2020 में 4000 प्ले स्कूल खोलने की घोषणा हुई थी। आज वो सभी शुरू हो चुके हैं। राज्यमंत्री ने कहा समय की जरूरत के अनुसार प्ले स्कूलों सही खेलकूद के साथ पढ़ाई हो रही है।

वहीं, लोकसभा चुनाव पर बोलते हुए राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि चुनाव नजदीक होने के कारण आचार संहिता लगेगी, लेकिन हमारे इस कार्यक्रम के सभी काम शुरू हो जाएंगे। वहीं लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद भी योजना और परियोजनाओं का काम जारी रहेगा।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Recommended News

Related News

static