Firing in karnal: बदमाशों ने घर में घुसकर परिवार पर की अंधाधुंध फायरिंग, महिला की मौत
punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 09:36 AM (IST)

करनाल : करनाल जिले के मानपुरा गांव में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां देर रात बदमाशों ने एक घर में घुसकर फायरिंग कर दी। इस हमले में सुमित्रा नाम की महिला की मौत हो गई, जबकी दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। जिनकी तलाश पुलिस की टीमें कर रही है।
जानकारी के मुताबिक देर रात ब्लैक स्कॉर्पियो में सवार होकर अज्ञात बदमाश आए और उन्होंने गोलियां चला दी। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने सुमित्रा देवी को मृत घोषित कर दिया। जबकी परिवार के दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।
जांच में जुटी पुलिस
जांच अधिकारी ने बताया कि हमारे पास सूचना आई थी कि मानपुर गांव में फायरिंग है। जिसकी सूचना पाकर हम मौके पर पहुंचे। फायरिंग में एक युवक सचिन और उसकी ताई सुमित्रा और ताऊ दलबीर सिंह को गोली लगी हुई थी। पुलिस द्वारा तुरंत उन्हें कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में लाया गया जिन्हें यहां इलाज के लिए लाया गया है। घायल सुमित्रा नाम की महिला की मौत हो चुकी है, गंभीर रूप से घायल दो लोगों को रेफर कर दिया गया है। फिलहाल यह हमला रंजिश में किया गया या कोई और वजह थी। इस पर पुलिस जांच कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)