कांट्रेक्टर को दी परिवार सहित अगवा कर जान से मारने की धमकी
punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2023 - 10:12 PM (IST)

गुडग़ांव,(ब्यूरो): भोंडसी थाना एरिया में दो युवकों द्वारा कांट्रेक्टर व उसके परिवार को अगवा कर जान से मारने धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस को दी शिकायत में गांव धुनेला के आरिफ ने कहा कि उसने अपनी फर्म एसएस एंटरप्राइजेज का खाता बैंक ऑफ इंडिया में खुलवाया था। उन्होंने 1 अप्रैल 2023 को एक जीपीए कराकर अपने ही गांव के एक व्यक्ति राजमल को खाता ऑपरेट करने की अनुमति दी थी। राजमल उसके एक कांट्रेक्ट में पार्टनर था। इस फर्म के जरिए वह कंस्ट्रक्शन कैमिकल, रोडी और डस्ट का काम करने लगे। कंस्ट्रक्शन कैमिकल का ’यादा काम कैश में होता है।
ऐसे में कई लोकल कांट्रेक्टर ने उनकी पेमेंट रोक ली और यह सभी कांट्रेक्टर राजमल की पहचान के थे। इसके बाद उन्हें हैदराबाद में एक रोड बनाने का कांट्रेक्ट मिला। इस दौरान उन्हें पता लगा कि राजमल उनके एसएस एंटरप्राइजेज के खाते का इस्तेमाल गलत तरीके से कर सकता है। जिस पर उन्होंने जीपीए रद्द करा दी और बैंक को इसकी सूचना दे दी। इसके बाद राजमल उनके पास आया और नए कांट्रेक्टर में 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी की बात की इसके बाद उसने काम शुरू कर दिया। लेकिन राजमल ने नियमों के अनुसार काम नहीं किया जिसके कारण उन्हें कांट्रेक्ट में उन्हें नुकसान हो गया।
आरोप है कि इस नुकसान की भरपाई के लिए राजमल अपने बेटों जुनैद और शाहिद के साथ उनके घर गया और रुपयों की मांग की। रुपए न देने पर उनकी पत्नी व ब‘चों को जान से मानने की धमकी दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि अब आरोपी उससे नुकसान की भरपाई कराने के लिए रुपयों की मांग कर रहे हैं। रुपए न देने पर उन्हें व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है