विधायक मिड्ढा गुरुग्राम के मेदांता में शिफ्ट, 2 दिन पहले कोरोना रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव
punjabkesari.in Wednesday, Sep 02, 2020 - 12:03 PM (IST)

जींद(जसमेर): प्रदेश में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक सीएम खट्टर सहित कई नेता इसकी चपेट में आ गए है। जींद के विधायक कृष्ण मिड्ढा की रिपोर्ट भी 2 दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव आई जिन्हें आज गुरुग्राम के मेदांता में शिफ्ट किया गया। वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट हुआ जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।हालाकि विधायक ने अपने आप को घर मे ही आइसोलेट किया हुआ था लेकिन बुखार न उतरने की वजह से मेदांता में शिफ्ट करना पड़ा।