मोटरसाइकिल चोर गिरोह काबू, इन जगह से लूट चुके थे बाइकें
punjabkesari.in Saturday, May 29, 2021 - 10:21 AM (IST)

राई (ब्यूरो) : प्याऊ मनियारी में गंद नाला के पास से वाहन चोरी निरोधक स्टाफ ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की गई 3 बाइक बरामद की हैं। आरोपियों ने बाइक पानीपत सिटी सोनीपत व दिल्ली के नरेला से चोरी की थीं। पुलिस पूछण्ठ में आरोपियों ने कुंडली थाना क्षेत्र से 5 बाइक व एक स्कूटी चोरी करना भी स्वीकार किया। उन्हें पुलिस पहले ही लावारिस हालत में बरामद कर चुकी है।
जिले में हर 2 दिन में औसतन बाइक चोरी हो रही हैं। बाहन चोरी निरोधक स्टाफ के एच.सी. नरेश कुमार की टीम शिवपुरी नाका कुंडली पर मौजूद थी। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि 3 युवक चेरी की 3 बाइक ने के लिए आए हुए हैं। वे तीनों मोटरसाइकिल के साथ प्याऊ मनियारी में गंदा नाला पुलिया के पास खड़े है। इस पर नरेश कुमार की टीम ने बताए गए स्थान की घेराबंदी कर दोनों को अलग अलग बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों ने अपनी पहचान महावीर कॉलोनी सोनीपत निवासी अरुण कुमार कोट मोहल्ला सोनीपत निवास उर्फ बिट्ट और फैज बाजार सोनीपत निवासी साहिल के रूप में दी। वे तीनों बाइक के कोई कागजात नहीं दिखा सके। उन्होंने बताया कि दोनों बाइक चोरी की है और वह बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने जांच की तो पता लगा कि अरुण केमिको 24 मई को नरेला, दिल्ली से चोरी किया। अमित उर्फ वि के पास से मिली बाइक को 18 मई को सिटी थाना सोनीपत से चोरी किया था। वहीं साहिल के पास से बरामद हुई बाइक को पानीपत सिटी थाना क्षेत्र से 6 मार्च को बरी किया था।
कुंडली थाना क्षेत्र से 5 बाइकें व स्कूटी चोरी भी कबूली
गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में कुंडली थाना क्षेत्र से बाइक चोरी की 5 बाइक व स्कूटी चोरी की एक वारदात भी कबूली है। आरोपियों ने कुंडली थाना क्षेत्र से 4 अगस्त 2020 27 अक्तूबर, 2020, 26 नवंबर 2020, 21 दिसम्बर 2020, 24 अप्रैल व 25 अप्रैल को 5 बाइक व एक स्कूटी चोरी करना स्वीकार किया। उन्होंने पुलिस को बताया कि यह शौक पूरा करने के लिए दोपहिया वाहन चोरी करते थे। वहीं पकड़े जाने से बचने के लिए, चोरी किए वाहन के न बिकने की स्थिति में वह उसे ला हाल में छोड़कर ग्राहक की तलाश शुरू कर देते। इस बीच उनके 6 वाहनों को पुलिस ने लायरिस हाल में बरामद कर लिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।